Koffee With Karan 9: लौट रहा है करण जौहर का चैट शो! कब और कहां शुरू होगा सीजन 9?
|करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़ी रोचक जानकारी मिलती है। इसे होस्ट खुद करण करते हैं और सिनेमा लवर्स को शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब फिल्ममेकर ने खुद कॉफी विद करण 9 (Koffee With Karan 9) पर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं शो से जुड़ी तमाम डिटेल्स।