KnowYourRights : बिना डरे करें घायल की हेल्प, पुलिस नहीं कर सकती है परेशान

यूटिलिटी डेस्क। सड़क पर जब भी हम कोई एक्सीडेंट देखते हैं तो वहां से निकलने में ही भलाई समझते हैं, जबकि हमारी थोड़ी-सी मदद से किसी की जान बच सकती है। आमतौर पर पुलिस केस के चक्कर में पब्लिक मदद करने से बचती है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप किसी भी पीड़ित की मदद कर सकते हैं। आप से पुलिस किसी तरह की पूछताछ या गवाही नहीं ले सकती।   मप्र हाईकोर्ट के एडवोकेट संजय मेहरा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि ऐसे मरीज को तुरंत इलाज देना अस्पताल की जिम्मेदारी है। ऐसे में मरीज को ले जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ भी नहीं की जा सकती। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा ऐसे राइट्स जिनके जरिए आप जरूरतमंदों की आसानी से मदद कर पाएंगे।    आगे की स्लाइड में जानें, कैसे आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

bhaskar