KK Death Anniversary: केके ने कुर्सी पर बैठकर रिकॉर्ड किये थे ‘गुजारिश’ के गाने, वजह जान भंसाली भी रह गये थे दंग

Krishnakumar Kunnath उर्फ केके म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायकों में से एक थे। उन्होंने कई सदाबहार गानों को अपनी आवाज दी थी। वह एक-एक गानों को बड़ी शिद्दत से गाया करते थे। उनकी आवाज में तो जादू था ही उनका गानों के प्रति समार्पण भी काबिले-ए-तारीफ था। एक बार संजय लीला भंसाली भी उनका समर्पण देख दंग रह गये थे।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood