Killer Soup Review: ‘किलर’ नहीं बन पाया अभिषेक चौबे का ‘सूप’, क्या उम्मीदों पर खरी उतरी मनोज-कोंकणा की जोड़ी?
|Killer Soup Review अभिषेक चौबे ने इश्किया और उड़ता पंजाब में उत्तर भारत की कहानी दिखाई थी किलर सूप के साथ वो दक्षिण चले गये हैं। सीरीज भी हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज की गई है लेकिन क्या ये ब्लैक कॉमेडी सीरीज अपेक्षाओं पर खरी उतरी है क्योंकि मनोज और कोंकणा का साथ दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाने के लिए काफी है।