Kho Gaye Hum Kahan: लाइमलाइट में आया सबा आजाद का सॉन्ग, गर्लफ्रेंड के गाने पर Hrithik Roshan का रिएक्शन हुआ वायरल
|Kho Gaye Hum Kahan सबा आजाद और ऋतिक रोशन बी टाउन के फेमस कपल हैं। पब्लिक प्लेस पर अक्सर इन्हें एक साथ देखा गया है। ऋतिक हर मौके पर सबा को सपोर्ट करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खो गए हम कहां ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गाना गाया जिसे उन्होंने फिल्म में गाया है। सबा का वीडियो वायरल हुआ है जिस पर ऋतिक ने रिएक्ट किया है।