Kerala: कन्नूर में जगंली हाथी का उत्पात, आदिवासी व्यक्ति को कुचला; मौके पर मौत
|केरल के कन्नूर में अरलम फार्म के अंदर जंगली हाथी का उत्पात देखने को मिला। जंगली हाथी ने एक 43 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति को कुचल को मार डाला। रघु का नाम का व्यक्ति फार्म में लकड़ी लेने गया था। तब ही वह हादसे का शिकार हो गया था। (फाइल फोटो)