kavach System: रेल हादसों पर अब लगेगी लगाम! 4 साल में सभी लोकोमोटिव को किया जाएगा कवच प्रणाली से लैस
|रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने स्वदेशी तकनीक एवं संसाधनों से कवच का विकास किया है। इसके 4.0 वर्जन को इसी साल 17 जुलाई को पूरा किया गया है। यह जंगल पहाड़ और पानी सभी तरह की भौगोलिक स्थितियों में प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षों में ही देश के सारी ट्रेनों में कवच प्रणाली लगा दी जाएगी।