Kaushaljis VS Kaushal Review: माता-पिता के दर्द को न समझने का होगा पछतावा, झकझोर देगी कहानी, पढ़ें रिव्यू
|अक्सर बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वह माता-पिता को ग्रांटेड लेने लगते हैं। कई पैरेंट बच्चों की आधुनिक सोच के हिसाब से चलने की कोशिश करते हैं लेकिन अपने बच्चों की परवरिश के चक्कर में उनकी ख्वाहिशें दबकर रह जाती हैं। ऐसे ही माता-पिता की कहानी को दर्शाती है फिल्म कौशलजीस वर्सेज कौशल। क्यों इस फिल्म को देखकर आप रो देंगे यहां पर पढ़ें रिव्यू