Katchatheevu Island: ‘कच्चातिवु पर सच बोले जाने से द्रमुक परेशान’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने साधा निशाना; CM स्टालिन ने दिया ये जवाब
|तमिलनाडु में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व कच्चातिवु द्वीप विवाद गरमाता जा रहा है। अब इस विवाद पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर से पार्टी उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कच्चातिवु द्वीप विवाद पर तथ्यों को उजागर करने से सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) परेशान है। हालांकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरटीआई के तहत दी गई जानकारी को गलत बताया।