Karnataka: शिवमोग्गा के एक स्कूल में छात्राओं का यौन उत्पीड़न, हेड मास्टर और सहायक शिक्षक ने किया गंदा काम; निलंबित
|कर्नाटक (Karnataka harassing students in School ) में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए है। निलंबित शिक्षकों की पहचान हेड मास्टर नागराज कोरी और सहायक शिक्षक शांताकुमार के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोप्पिनाकेरी गांव के सरकारी स्कूल में हुई है। सार्वजनिक निर्देश उप निदेशक (डीडीपीआई) परमेश्वरप्पा ने संबंधित शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया था।