Karisma Kapoor ने पहली ही फ़िल्म में बिकिनी पहन मचायी थी सनसनी, 30 साल पूरे होने पर शेयर की थ्रोबैक फोटो
|Prem Qaidi के वक़्त करिश्मा महज़ 16-17 साल की थीं। करिश्मा ने अपनी पहली फ़िल्म की 30वीं सालगिरह पर अपनी एक बिंदास फोटो शेयर की है जिसमें वो स्विमसूट में नज़र आ रही हैं। यह तस्वीर करिश्मा के अल्हड़ और बिंदास अंदाज़ की बानगी है।