Kapil Dev को गोली मारने पहुंच गए थे युवराज सिंह के पिता, फिर इस कारण Yograj Singh का प्‍लान हुआ कैंसिल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह का एक वीडियो आज काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्‍होंने एमएस धोनी की तारीफ की। इस दौरान उन्‍होंने दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। योगराज ने कहा कि एक बार वह कपिल देव को गोली मारने उनके घर पहुंच गए थे। हालांकि कपिल देव अपनी मां के साथ बाहर आए।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat