Kantara Box Office Day 20: राम सेतु और थैंक गॉड को कांतारा ने दी कड़ी टक्कर, 300 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
|Kantara Box Office Collection Day 20 कन्नड़ फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा हर बढ़ते दिन के साथ दोगुना होता जा रहा है। बीते दिन ही केजीएफ 2 को मात देने के बाद अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच गया है।