Kabzaa Review: ‘कांतारा’ के बाद हिंदी पट्टी में ‘अंडरवर्ल्ड का कब्जा’, एक्शन से भरपूर है उपेंद्र की फिल्म
|Kabzaa Movie Review अंडरवर्ल्ड का कब्जा कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसे हिंदी बेल्ट में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है। फिल्म में उपेंद्र ने लीड रोल निभाया है जिनकी हिंदी पट्टी में यह पहली फिल्म है।