Kaagaz 2 Review: आम आदमी से जुड़ा जरूरी मुद्दा उठाती है सतीश कौशिक और अनुपम खेर की फिल्म, आंखें भी करती है नम
|Kaagaz 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शन कुमार भी एक खास रोल में हैं। यह कागज फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म में सरकारी महकमे के घोटाले को दिखाया गया था जिसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया था जबकि निर्देशक सतीश कौशिक थे। पढ़िए पूरा Review…