JNU में केजरीवाल बोले, BJP वाले अपने बाप के भी नहीं
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों से कहा कि उन्हें लापता छात्र नजीब अहमद की सलामत वापसी के लिए इंडिया गेट पर प्रदर्शन करना चाहिए। केजरीवाल ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच बीजेपी को लेकर विवादित बयान भी दे डाला। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले अपने बाप के भी नहीं हैं।
केजरीवाल ने कहा कि बिना इंडिया गेट पर प्रदर्शन के केंद्र सरकार नहीं सुनेगी। जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे केजरीवाल ने कहा, ‘नजीब की वापसी लोगों की मदद से हो सकेगी। हम आप सबसे अपील करते हैं कि आप अपने आंदोलन को कैम्पस से बाहर ले जाइए।’ उन्होंने कहा, ‘इंडिया गेट पर धरना दीजिए और समूचे देश से नजीब के लिए संघर्ष करने की अपील कीजिए।’
केजरीवाल ने जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में पटेल पाटीदार समाज हमेशा बीजेपी को वोट देता था, लेकिन बीजेपी ने इस समाज के युवकों की भी हत्या कराई। ये लोग किसी के भी नहीं हैं। न हिन्दू के न मुसलमान के। यहां तक कि ये अपने बाप के भी नहीं। ये सिर्फ वोट की भाषा समझते हैं। उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि एमएससी बायॉटेक्नॉलजी फर्स्ट ईयर का छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से लापता है। नजीब को खोजने की मांग के साथ जेएनयू के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अलावा शशि थरूर, प्रकाश करात, केसी त्यागी, मनीष सिसोदिया,मणिशंकर अय्यर जैसे कई बड़े नेता भी पहुंचे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।