J&K में 3 दिन में तीसरी बार PAK ने किया सीजफायर वॉयलेशन, 2 की मौत
|श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया। पाक की तरफ से हैवी मोर्टार दागे गए। इसमें 2 सिविलियन्स की मौत हो गई। तीन दिन में ये तीसरी बार है जब जम्मू-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक ने गोलीबारी की। शुक्रवार को भी जम्मू की इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक की तरफ से सीजफायर वॉयलेशन हुआ था। इसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था। पाक ने पहले छोटे हथियारों से शुरुआत की… – जम्मू में डिफेंस मिनिस्ट्री के पीआरओ ले. कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक, "पाकिस्तानी आर्मी ने शनिवार सुबह 7.15 बजे छोटे हथियारों से फायरिंग की। इंटरनेशनल बॉर्डर पर 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे।" – "भारत ने भी इसका जवाब दिया। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।" – बता दें कि 10 और 11 मई को भी पाक आर्मी ने कश्मीर में एलओसी के पास सिविलियन एरिया में ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और इसी महिला के पति समेत 2 जख्मी हो गए थे। – नौशेरा सेक्टर में पाक की गोलीबारी को देखते हुए स्कूल बंद करा दिए गए थे। साथ ही बॉर्डर से…