Jigarthanda Double X Box Office Collection: ‘जिगरथंडा डबल एक्स’ हुई रिलीज, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन
|Jigarthanda Double X Collection Day 1 साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से फैंस जिगरथंडा डबल एक्स की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। इस बीच राघव की जिगरथंडा डबल एक्स के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल्स सामने आ गई है।