Jhund Hindi Review : अमिताभ बच्चन ने सिखाया ‘फुटबॉल’ के साथ असल जिंदगी का खेल, एक बार फिर पर्दे पर छाए सैराट के डायरेक्टर
|यह फिल्म कड़वी वास्तविकता को दर्शाते हुए कहीं हंसाती है तो कहीं झकझोरती भी है। फिल्म के एक दृश्य में अमिताभ बच्चन का किरदार कहता है कि स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की दीवारों के उस पार भी एक बहुत बड़ा भारत रहता है।