Jawan: Malaika Arora ने की ‘जवान’ फिल्म की सरहाना, शाह रुख खान के लिए लिखा स्पेशल नोट
|Malaika Arora Praises Jawan इस समय हर किसी के मुंह पर बस जवान फिल्म का नाम चढ़ा हुआ है। दर्शकों से लेकर सितारों तक हर कोई फिल्म की तारीफ करते हुए ही दिखाई दे रहा है। लोग शाह रुख और नयनतारा की एक्टिंग की सरहाना कर रहे हैं। ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा ने भी फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है।