Jawan Box Office Day 34: एक महीने बाद भी जारी जवान का सफर, कर पाएगी गदर 2 की बराबरी? जानें 5 हफ्तों का बिजनेस
|Jawan Box Office Collection Day 34 शाह रुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पांच हफ्ते पूरे करने जा रही है। इसके साथ ही जवान ने एक नया टारगेट भी सेट कर लिया है जिसे तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। आइए जानते है जवान ने अब तक कितना और कैसा बिजनेस किया है।