Jagran Dialogues: “दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के विकराल रूप की एक बड़ी वजह प्रदूषण का खतरनाक लेवल भी”
|आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंप्लीमेंटेशन रिसर्च और नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के निदेशक डा. अरुण शर्मा ने बताया कि अगर हमने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए समय रहते कदम उठा लिया होता तो कोरोना समेत बैक्टीरियल वायरल और फंगल बीमारियों के भयावह रूप से बचा जा सकता था।