Jaat Worldwide Collection Day 15: कोई तो रोक लो! विदेशों में जाट का जलवा, गुरुवार को नोटों में खेले Sunny Deol
|जाट बनकर फिल्मी पर्दे पर आए सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है। 15 दिन पहले रिलीज इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्यार मिल रहा है। दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके अपना बजट वसूल चुकी सनी देओल की जाट के खाते में गुरुवार को भी अच्छी-खासी रकम आई।