Jaat vs Gadar 2: वन टाइम वंडर बनकर रह गए सनी? तारा सिंह की गड्डी की तरह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जाट का बुलडोजर
|सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों (Jaat Movie) में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि गोपीचंद मिलेननी की निर्देशित जाट साल 2023 की हिट गदर 2 को टक्कर दे पाई या नहीं।