Jaat Collection Day 18: जाट के बुलडोजर में नहीं लग रहा ब्रेक, 18वें दिन गियर बदलकर किया कमाल
|Jaat Box Office Collection Day 18 जाट साल 2025 की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके रोल की काफी ज्यादा तारीफ भी हुई। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है। जानिए इसका कलेक्शन।