Jaat Box Office Collection Day 15: आसानी से हार नहीं मानेगा ‘सनकी’ जाट,15 दिनों में तोड़े कई सारे रिकॉर्ड
|Jaat Box Office Collection Day 15 सनी देओल (Sunny Deol) की जाट अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने धड़ाधड़ कमाई का रिकॉर्ड बनाया है और अभी भी ये कोशिश जारी है। फिल्म ने सिकंदर का पत्ता तो साफ कर ही दिया है अब ये तेजी से केसरी 2 (Kesari 2) के पीछे पड़ गई है।