ISRO ने लांच किया साउंडिंग रॉकेट RH-60, न्यूट्रल विंड और प्लाज्मा गतिशीलता का करेगा अध्ययन
|भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा में परीक्षण केंद्र से अपने साउंडिंग रॉकेट का परीक्षण किया। यह न्यूट्रल विंड प्लाज्मा डायनेमिक्स में व्यवहारिक भिन्नताओं का अध्यन करेगा। बता दें कि इसको ने इस रॉकेट का नाम साउंडिंग रॉकेट RH-60 रखा है।