ISRO के POEM-4 की ‘घर वापसी’, अंतरिक्ष में फसल उगाने के बाद हाथ लगी एक और सफलता
|ISRO के प्रायोगिक मिशन POEM-4 ने 4 अप्रैल को सफलतापूर्वक पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया। यह मिशन अंतरिक्ष मलबे के नियंत्रण और पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। PSLV-C60 से लॉन्च किए गए इस प्लेटफॉर्म पर कुल 24 पेलोड थे जिनमें ISRO और निजी संस्थानों के प्रयोग शामिल थे। पुनः प्रवेश हिंद महासागर क्षेत्र में हुआ।