ISRO के POEM-4 की ‘घर वापसी’, अंतरिक्ष में फसल उगाने के बाद हाथ लगी एक और सफलता

ISRO के प्रायोगिक मिशन POEM-4 ने 4 अप्रैल को सफलतापूर्वक पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया। यह मिशन अंतरिक्ष मलबे के नियंत्रण और पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। PSLV-C60 से लॉन्च किए गए इस प्लेटफॉर्म पर कुल 24 पेलोड थे जिनमें ISRO और निजी संस्थानों के प्रयोग शामिल थे। पुनः प्रवेश हिंद महासागर क्षेत्र में हुआ।

Jagran Hindi News – news:national