ISIS के डर से सीरिया में 30 हजार लोग कैम्प छोड़कर भागे
|दुबई। सीरिया में सिविल वॉर के कारण शिविरों में रहने को मजबूर लोग अब यहां भी सुरक्षित नहीं हैं और इसका कारण है आईएसआईएस के आतंकी। इन आतंकियों के शिविरों पर भी हमला करने के कारण कम से कम 30 हजार लोग शिविरों को छोड़ करके सुरक्षित ठिकानों की तलाश में देश के उत्तरी क्षेत्र में चले गए हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। संगठन ने आईएस और विद्रोहियों के बीच संघर्ष के कारण देश छोड़कर जाने वाले लोगों के लिए तुर्की से अपनी सीमा खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने तुर्की की सीमा के पास कुछ शरणार्थियों को गोली मारने का आरोप लगाया और इसके लिए तुर्की बार्डर गार्ड्स की आलोचना भी की। रेस्क्यू मेंबर्स ने मानवाधिकार संगठन को बताया कि एजाज शहर के निकट बने तीन शिविरों इकदाह, हरमीन और अल शाम पर आईएस के आतंकवादियों ने हमला किया, जिसके बाद तीनों शिविर पूरी तरह से खाली पड़े हैं। इकदाह शिविर के प्रमुख ने तुर्की की सीमा के निकट बताया कि आईएस ने गुरुवार को शिविर पर कब्जा कर लिया और लोगों को शिविर खाली करने की धमकी दी।