ISIS की क्रूरता: मोसुल के पास मिली सामूहिक कब्र, सैकड़ों को किया अगवा

मोसुल
इस्‍लामिक स्‍टेट के गढ़ मोसुल और आस-पास के इलाकों में जैसे-जैसे अमेरिकी फौजों की अगुवाई में इराकी सैनिक आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इस आतंकी संगठन का क्रूर चेहरा सामने आता जा रहा है। मोसुल से पूर्व में स्थित एक शहर में जब इराकी सैनिक पहुंचे तो उन्‍हें एक सामूहिक कब्र मिली। इसमें 100 से ज्‍यादा क्ष‍त-विक्षत शव पाए गए। उधर, मोसुल पर हमले के बाद भाग रहे आईएसआईएस के आतंकियों ने 100 से ज्‍यादा लोगों को बंधक बना लिया है।

मिली सामूहिक कब्र
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मोसुल के पास दक्षिण में स्थित हमाम अल-अलील शहर पर कब्‍जे के लिए सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों और आईएस आतंकियों के बीच जबर्दस्‍त फायरिंग हुई। जब इराकी सेना शहर के अंदर पहुंची तो वहां आईएस की तबाही और उसकी क्रूरता के मंजर दिखाई दिए। जॉइंट मिलिटरी कमांड के मुताबिक, एक गड्ढे में दर्जनों लोगों के शव क्षत-विक्षत हालात में पड़े हुए थे।

सैकड़ों को किया अगवा
मोसुल में चल रही भीषण जंग के बीच आईएस के आतंकियों ने 100 से ज्‍यादा लोगों को अगवा कर लिया है और उनका इस्‍तेमाल मानव ढाल के तौर पर किया जा सकता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के आतंकियों ने इराकी सुरक्षा बल के 295 पूर्व लड़ाकों को अगवा किया है। इन्‍हें मोसुल के नजदीक अगवा किया गया। इसके अलावा आतंकी संगठन ने 1500 से ज्‍यादा परिवारों को अपने साथ पीछे हटने पर मजबूर किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार संगठन ने मंगलवार को कहा कि जब आईएस के लड़ाके पीछे हटने लगे तो वे अपने साथ इन परिवारों को भी ले गए।

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार मामलों की हाई कमिश्‍नर रवीना ने कहा, ‘आईएस के लड़ाकों ने लोगों को अगवा किया है या फिर उन्‍हें जबर्दस्‍ती अपने साथ पीछे हटने पर मजबूर किया है। आशंका है कि या तो इन लोगों की हत्‍या की जा सकती है या फिर इनका इस्‍तेमाल मानव ढाल के तौर पर किया जा सकता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें