IS ने विमान गिराने के बाद सीरियाई पायलट को अपने कब्जे में लिया
| बेरुत
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दमिश्क में एक विमान को मार गिराने के बाद एक सीरियाई पायलट को अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। एक IS संबद्ध समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने पायलट का नाम अज्जाम ईद बताया है जो कि हामा का रहने वाला है।
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दमिश्क में एक विमान को मार गिराने के बाद एक सीरियाई पायलट को अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। एक IS संबद्ध समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने पायलट का नाम अज्जाम ईद बताया है जो कि हामा का रहने वाला है।
समाचार एजेंसी की तरफ से दावा किया गया है कि IS लडाकों ने सीरियाई पायलट के विमान को मार गिराया। पायलट जब पैराशूट से घटना स्थल पर पहुंचा तब उसे अपने कब्जे में ले लिया। अमक ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें विमान के जले हुए अवशेष को दिखाया गया और इसके कुछ हिस्सों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी। सैनिकों जैसे कपड़ों में कई IS लडाके विमान के मलबे को घेरे हुए थे। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने इस घटना से संबंधित तत्काल कोई खबर नहीं दी है> हाल के सप्ताहों में IS आतंकियों ने सीरियाई सरकार के कई लड़ाकू विमान मार गिराये हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।