IS के क्रेज में सीरिया भागीं ब्रिटेन की 3 युवतियां
| पता चला है कि इनमें से एक लड़की शमीमा बेगम ने अकलीमा बेगम के नाम से प्लेन में सफर किया। दूसरी लड़की का नाम कादिजा सुल्ताना है। तीसरी लड़की के नाम का उनके परिजनों के अनुरोध पर खुलासा नहीं किया गया है। सभी लड़कियां मंगलवार की सुबह 8 बजे अपने घर से निकलकर गेटविक एयरपोर्ट पहुंची, जहां उन्होंने इस्तांबुल जाने के लिए तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ ली। ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बेथेनल ग्रीन एकेडेमी की 3 छात्राओं के बारे में जरूरी सूचना देने में आम जनता से सहयोग की अपील की है।
लंदन
ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस को यह डर है कि ब्रिटेन की 3 स्कूली लड़कियां आईएस के प्रति अपने बंपर क्रेज के कारण इस्लामिक स्टेट के प्रभुत्व वाले सीरिया भाग गई हैं।