Ira Khan ने हनीमून से पति Nupur Shikhare संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, रेड बिकिनी में लगीं बला की खूबसूरत
|Ira Khan Nupur Shikhare Honeymoon Pics आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके पति नुपूर शिखरे इन दिनों बाली में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। आइरा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने नुपूर शिखरे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।