IPL-8: RR के प्रवीण ताम्बे को मिला था फिक्सिंग का ऑफर

मुंबई

अभी तक ‘पाक-साफ’ कहे जा रहे आइपीएल -8 में सट्टेबाजी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स के प्रीवण ताम्बे से मुंबई रणजी टीम के एक खिलाड़ी ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क साधा था।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक प्रवीण से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। अभी उस रणजी प्लेयर का नाम उजागर नहीं हुआ है, जिसने फिक्सिंग की नाकाम कोशिश की थी।

पढ़ें – ‘लीक’ हुई ललित की चिट्ठी में जड़़ेजा, रैना पर आरोप

खबर के मुताबिक बीसीसीआइ ने इस मामले को स्वीकारा भी था, कि मुंबई के एक खिलाड़ी की ओर से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था। बोर्ड का कहना था, कि ऐंटी करप्शन एजुकेशन प्रोग्राम का फायदा नजर आने लगा है।

वक्त रहते सामने नहीं आया नाम तो… ?

प्रवीण ताम्बे को लेकर हुआ यह खुलासा मुंबई क्रिकेट के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। एक अन्य पहलू पर गौर करें तो मुंबई की रणजी टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन हर साल जुलाई में होता है।

बीसीसीआई की तरफ से ऑफर देने वाले खिलाड़ी का नाम मुंबई की सिलेक्शन कमिटी को नहीं बताया है। ऐसे में आशंका है कि कहीं, यह ‘दाग’ टीम में चयनित न हो जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

IPL-8: RR के प्रवीण ताम्बे को मिला था फिक्सिंग का ऑफर

मुंबई

अभी तक ‘पाक-साफ’ कहे जा रहे आइपीएल -8 में सट्टेबाजी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स के प्रीवण ताम्बे से मुंबई रणजी टीम के एक खिलाड़ी ने मैच फिक्स करने के लिए संपर्क साधा था।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक प्रवीण से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था। अभी उस रणजी प्लेयर का नाम उजागर नहीं हुआ है, जिसने फिक्सिंग की नाकाम कोशिश की थी।

पढ़ें – ‘लीक’ हुई ललित की चिट्ठी में जड़़ेजा, रैना पर आरोप

खबर के मुताबिक बीसीसीआइ ने इस मामले को स्वीकारा भी था, कि मुंबई के एक खिलाड़ी की ओर से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था। बोर्ड का कहना था, कि ऐंटी करप्शन एजुकेशन प्रोग्राम का फायदा नजर आने लगा है।

वक्त रहते सामने नहीं आया नाम तो… ?

प्रवीण ताम्बे को लेकर हुआ यह खुलासा मुंबई क्रिकेट के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है। एक अन्य पहलू पर गौर करें तो मुंबई की रणजी टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन हर साल जुलाई में होता है।

बीसीसीआई की तरफ से ऑफर देने वाले खिलाड़ी का नाम मुंबई की सिलेक्शन कमिटी को नहीं बताया है। ऐसे में आशंका है कि कहीं, यह ‘दाग’ टीम में चयनित न हो जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:,