IPL 2025: ‘300 रन अब दूर नहीं’, भारत के स्‍टार क्रिकेटर ने प्रमुख वजह बताते हुए किया दावा

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल का मानना है कि आईपीएल में मैच में 300 रन बनाना मुश्किल नहीं है। गिल ने कहा कि खेल के उदय और आईपीएल में इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम ने उत्‍साह बढ़ा दिया है। गिल ने इसके साथ ही आईपीएल के शुरूआती अनुभव और स्‍क्‍वाड में संतुलन पर प्रकाश डाला। गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरूआत पंजाब किंग्‍स के खिलाफ करेगी।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *