IPL 2025: विराट कोहली होंगे RCB के अगले कप्‍तान! जिगरी यार ने फोड़ा भांडा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से मेगा ऑक्‍शन हुआ है। इस नीलामी में RCB ने19 प्‍लयेर खरीदे थे। इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने 3 प्‍लेयर को रिटेन भी किया था। फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। नीलामी में आरसीबी ने ऐसे किसी प्‍लेयर को नहीं खरीदा जो कप्‍तानी कर सके। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगला कप्‍तान कौन होगा।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat