IPL 2025: लो लग गई मुहर, चोटिल हैं Jasprit Bumrah; MI के हेड कोच ने फिटनेस पर दिया अपडेट
|भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हेड कोच ने माना कि यह एक चुनौती होगी। बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद बुमराह ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। फिलहाल वह रिहैब पर हैं।