IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा-श्रद्धा करेंगी परफॉर्म:शाहरुख KKR को सपोर्ट करने तो सलमान सिकंदर के प्रमोशन के लिए हो सकते हैं शामिल

22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी शनिवार को 6 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस दौरान ईडन गार्डन्स में क्रिकेटर्स के साथ सितारों का मेला लगने वाला है। एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी, करण औजला, अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन परफॉर्म करेंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक को भी सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए संपर्क किया गया है। पॉप बैंड वन रिपब्लिक ने हाल ही में करण औजला और दिशा पाटनी के साथ मिलकर ‘टेल मी’ गाना बनाया है। साथ ही, आईपीएल उद्घाटन सेरेमनी में शाहरुख खान और सलमान खान के भी शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि ओपनिंग डे पर पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। शाहरुख खान अपनी टीम के लिए जबकि सलमान भी अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 के इस समारोह में संजय दत्त, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, तृप्ति डिमरी, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, माधुरी दीक्षित, पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतेला और आयुष्मान खुराना के शामिल होने की उम्मीद है। केकेआर और आरसीबी के बीच मैच रात 8 बजे शुरू हो जाएगा। केकेआर आईपीएल 2024 की विजेता टीम रही है। इस बार केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *