IPL-2024 में गुजरात की चौथी जीत:लगातार चौथा मैच हारा पंजाब; साई किशोर को 4 विकेट, गिल ने 35, तेवतिया ने 36 रन बनाए
|गुजरात टाइटंस ने IPL-2024 में चौथी जीत दर्ज की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 36वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम सीजन में लगातार चौथा मैच हारी है। पंजाब ने अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 143 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया 18 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। GT के कप्तान शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन की पारी खेली। पंजाब के हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके, जबकि लियम लिविंगस्टन को दो विकेट मिले। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन बनाए। गुजरात के साई किशोर को 4 विकेट मिले। 2-2 विकेट मोहित शर्मा और नूर अहमद ने भी लिए। PBKS Vs GT मैच का स्कोरबोर्ड दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक रन से हराया। पढ़ें मैच रिपोर्ट