IPL 2018: रोहित शर्मा और और पंड्या बंधुओं को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल को रिटेन कर सकता है। दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स भी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकता है। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को होने वाली आईपीएल की नीलामी होनी है।

खिलाड़ियों को अपने पास रिटेन रखने की अंतिम तारीख 4 जनवरी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा रिटेन करने के लिए स्वाभाविक पसंद होंगे, क्योंकि उनकी अगुआई में टीम ने 3 आईपीएल खिताब जीते हैं। हार्दिक पंड्या मैच विनर हैं और तीसरा खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या हो सकते हैं।’

बनें रहेंगे दिग्गज
दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ को रिटेन कर सकती है, जो पिछले दो सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे। चेन्नै सुपरकिंग्स अपने 3 मार्की खिलाड़ियों कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टी20 एक्सपर्ट सुरेश रैना और ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा को रिटेन करने के लिए तैयार है। ड्वेन ब्रावो अगर फिट रहते हैं तो उन्हें राइट टू मैच कार्ड से लिया जा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद का भी डेविड वॉर्नर को रिटेन करना तय है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर