IPL 1O: हैदराबाद के इस बेटे ने पहले ही मैच में जीता दिल
|सनराइजर्स हैदराबाद ने जब हैदराबाद के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था तो क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोग चौंक गए। सिराज ने बुधवार को आईपीएल 10 (IPL 10) का अपना पहला मैच खेला वह भी अपने होम ग्रांउड पर। सिराज पहले ही मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने दो अहम विकेट झटके।
दिल्ली के दोनों ओपनरों को किया आउट
सिराज ने मैच के पहले ओवर में ही सैम बिलिंग्स को पविलियन का रास्ता दिखाया। फिर ठोस शुरुआत कर चुके दूसरे ओपनर संजू सैमसन को भी आउट किया। 4 ओवर में उन्होंने 39 रन भी खर्चे, लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। मैदान पर सिराज का हौसला कप्तान डेविड वॉर्नर लगातार बढ़ाते रहे।
बहुत मुश्किल रही सिराज की राह
आईपीएल 10 में सिराज का बेस प्राइस 20 लाख रुपए ही था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। सिराज के पिता ऑटो चलाते हैं और उनके लिए बेटे की क्रिकेट ट्रेनिंग बहुत मुश्किल थी। सिराज के पिता ने इस उपलब्धि के बात कहा था कि मैं ऑटो चलाकर उसे सारी सुविधाएं नहीं दे सकता था, लेकिन मेरे बेटे ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।
सिराज ने आइपीएल करियर के पहले मुकाबले में अपने 4 ओवर के दौरान 39 रन लुटाए और 2 अहम विकेट लिए। दाएं हाथ के पेसर सिराज ने 11 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में कुल 44 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 10 टी-20 मैचों में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए है। लिस्ट-ए क्रिकेट के 8 मैचों में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times