IPL-10: आज होगा गुजरात और पंजाब के बीच मैच, थोड़ी देर में होगा टॉस

राजकोट. IPL-10 के 26वें मैच में अब से थोड़ी देर बाद किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायन्स की टीमों के बीच मैच होगा। गुजरात की टीम ने पिछले मैच में जहां अपने से मजबूत कोलकाता को 4 विकेट से हराया था, तो वहीं पंजाब की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। कैसी है दोनों टीमों की पोजिशन…   – पंजाब और गुजरात दोनों ने ही अब तक छह-छह मैचों में से दो-दो मैच जीते हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पंजाब छठे और गुजरात आठवें नंबर पर है। – कप्तान सुरेश रैना के फार्म में लौटने से गुजरात के लायन्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है, जिसके बाद वो आज अपने घरेलू मैदान में पंजाब के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे। – गुजरात ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को ईडन गार्डन्स में चार विकेट से हराया था वहीं पंजाब को अपने दूसरे घरेलू मैदान इंदौर में मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।  – गुजरात ने पिछले मैच में जिस तरह कोलकाता के 187 रन के स्कोर को पार किया उससे टीम को एक नई मजबूती मिली है।  – दूसरी तरफ पंजाब की टीम अपने पिछले मैच में 198 रन का मजबूत स्कोर बनाने के…

bhaskar