IPL: श्रेयस की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली ने चेन्नै को 6 विकेट से हराया

रायपुर
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 120 रन के छोटे टारगेट के जवाब में दिल्ली की जीत को आसान बनाया श्रेयस की 49 गेंदों में खेली गई 70 रनों की शानदार पारी ने।

दिल्ली ने यह टारगेट 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रेयस 70 रन बनाकर नॉट आउट रहे। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन जिस खिलाड़ी ने दिल जीता वह हैं श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 10 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से 70 रनों की पारी की बदौलत चेन्नै को चमत्कार दिखाने का कोई मौका नहीं दिया और दिल्ली को आसान जीत दिला दी।

देखेंः दिल्ली Vs चेन्नै मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले जहीर खान की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नै को छह विकेट पर 119 रन के स्कोर पर रोक दिया। जहीर ने चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए। एल्बी मोर्कल ने भी 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शाहबाज नदीम ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

सुपरकिंग्स की ओर से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (29) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (27) ही 20 से अधिक रन की पारी खेल पाए। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लेकिन धीमी पिच पर उनका यह दांव नहीं चला। दिल्ली की स्टीक बोलिंग के सामने टीम पहले छह ओवर में एक विकेट पर 16 रन ही बना सकी जो आईपीएल आठ का पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है।

शाहबाज नदीम ने ड्वेन स्मिथ को पारी का पहला ओवर मेडन फेंका जबकि जहीर के अगले ओवर में भी सिर्फ एक रन बना। ब्रैंडन मैकलम (11) ने नदीम पर चौका मारा जबकि स्मिथ ने अपनी 12वीं गेंद पर खाता खोला जब उन्होंने जहीर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। जहीर ने हालांकि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर मैकलम को मिड ऑफ पर कप्तान जेपी डुमिनी के हाथों कैच करा दिया। मैकलम ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे किए।

स्मिथ ने नदीम पर छक्का और गुरिंदर संधू (33 रन पर एक विकेट) पर चौका मारा लेकिन एल्बी मोर्कल ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने 24 गेंद में 18 रन बनाए। सुरेश रैना (11) भी इसके बाद जयंत यादव (आठ रन पर एक विकेट) की गेंद पर डुमिनी को कैच देकर पविलियन लौटे जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया। डु प्लेसिस और कप्तान धोनी ने पारी को संभालाने की कोशिश की। दोनों ने धीमी पिच पर स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन तक पहुंचाया।

मोर्कल ने इसके बाद बोलिंग में वापसी करते हुए डु प्लेसिस को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को चौथा झटका दिया। डु प्लेसिस ने 23 गेंद में तीन चौकों से 29 रन बनाए। धोनी ने इसके बाद युवराज पर छक्का और फिर चौका जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की। ड्वेन ब्रावो (08) ने संधू पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में मिड ऑफ पर डुमिनी को कैच दे बैठे। धोनी भी अगले ओवर में जहीर का शिकार बने। उन्होंने नदीम को कैच थमाने से पहले अपनी पारी में 24 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times