IPL में MI vs SRH:हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाए, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन आउट
|IPL के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में MI ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। रोहित शर्मा का नाम इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट में रखा गया है। हैदराबाद ने 8.4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। टीम से ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी पिच पर हैं। हार्दिक पंड्या ने अभिषेक शर्मा को कैच कराया। अभिषेक ने 40 रन बनाए। विल जैक्स ने ईशान किशन को स्टंपिंग कराया। विल जैक्स ने मैच की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ा। वे फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। इस गेंद पर 2 रन बने। इसी ओवर में कर्ण शर्मा ने ट्रैविस हेड का कैच भी छोड़ा। मैच का स्कोरकार्ड