Interview: ‘मदर इंडिया’ को तो किसी ने वुमन सेंट्रिक नहीं कहा, ‘वुमन सेंट्रिक’ टैग जला देना चाहिए- अश्विनी अय्यर तिवारी
|Ashwiny Iyer Tiwari Interview एक सुलझी हुई फ़िल्मकार की पहचान बनाने के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी अब उपन्यासकार भी बन गयी हैं। अश्विनी का पहला उपन्यास मैपिंग लव स्टैंड्स पर आ चुका है। यह उपन्यास अंग्रेज़ी भाषा में हैं।