INSIDE PHOTOS: कजिन के रिसेप्शन में बिग बी की बेटी ने किया था डांस

[पत्नी ऐश्वर्या और मां जया के साथ अभिषेक बच्चन(बाएं), दाईं ओर श्वेता बच्चन नंदा (ऊपर), ऋतिक रोशन एक अन्य मेहमान के साथ (नीचे)]   नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन और एक्टर कुणाल कपूर की शादी का रिसेप्शन 11 अप्रैल को नई दिल्ली में रखा गया था। कार्यक्रम में बिग बी, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय के साथ पूरा बच्चन परिवार नजर आया। इस दौरान बिग की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने जमकर डांस किया। अभिषेक भी अपनी कजिन के रिसेप्शन में मीत ब्रदर्स के साथ सिंगिंग करते देखे गए। बता दें कि रिसेप्शन नैना के माता-पिता रमोला-अजिताभ ने होस्ट किया था। इसके लिए खासतौर पर पाकिस्तान की इवेंट कंपनी को हायर किया गया था। गौरतलब है कि कुणाल और नैना की शादी 9 फरवरी को एक निजी कार्यक्रम के दौरान साउथ अफ्रीका के सेशेल्स में हुई थी। इसमें परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। मॉडल और एक्टर कुणाल कपूर 'रंग दे बसंती' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं, जबकि नैना बच्चन इन्वेस्टर बैंकर है।   कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी कुणाल-नैना की मुलाकात   कुणाल और नैना की मुलाकात एक कॉमन…

bhaskar