IndvsEng: रोहित शर्मा ने गैंडे सुडान को समर्पित किया शतक
|भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। अब रोहित शर्मा ने बताया है कि उनका वह शतक 45 साल के बेहद खास गैंडे ‘सुडान’ को समर्पित था, जो अब इस दुनिया में नहीं है। अपने शतक का जिक्र करते हुए रोहित शर्मा ने इस बारे में एक पोस्ट किया।
रोहित ने लिखा, ‘मेरे द्वारा खेली गई पारी मेरे दोस्त सुडान को समर्पित है। काश हम सब मिलकर इस दुनिया को हम सब के लिए रहने लायक बेहतर दुनिया बना पाएं।’ रोहित के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही देर में ट्वीट पर हजारों लाइक और शेयर आ गए थे।
कौन था सुडान
सुडान दुनिया के आखिरी सफेद नर गैंडे था, उसकी 45 साल की उम्र में इसी साल मार्च में मौत हो गई थी। बताया गया था कि उम्र संबंधी बीमारी की वजह से सुडान की मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर हो गई थीं। इतना ही नहीं उसकी त्वचा पर कई घाव तक हो गए थे। खराब हालत की वजह से सुडान ने फरवरी के आखिरी दो हफ्ते लेटे-लेटे बिताए। इसकी वजह से उन्हें मौत की दवा दे दी गई थी।
यह नर गैंडा दो जीवित मादा गैंडों की मदद से विलुप्त होने वाली इस प्रजाति को बचाने के एक महत्वाकांक्षी प्रयास का एक हिस्सा था। एक समय‘सुडान’ काफी लोकप्रिय था। हजारों लोग उसे देखने के लिए आते थे। उसकी सुरक्षा में कई गार्ड्स तैनात रहते थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।