IndiGo Planes: हवा में बिल्कुल करीब आ गए थे IndiGo के दो विमान, हवाई यातायात नियंत्रक निलंबित, जनवरी का है यह मामला
|इंडिगो के दो घरेलू विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गई थी। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने 7 जनवरी को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की विमानों के एक साथ प्रस्थान को मंजूरी देने के लिए एक हवाई यातायात नियंत्रक को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।