Indian Idol 12 के सेट पर अनु मलिक को देखकर फिर चैनल पर फूटा सोना महापात्रा का गुस्सा, कही ये बात
|टीवी चैनल अनु मलिक को शो पर स्पेशल एपिसोड में जज बना कर लाया है। सोना महापात्रा का मानना है कि यह शो में उन्हें वापिस लाने की तैयारी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अनु मलिक को लताड़ लगाई है।