India vs England: बॉल टैंपरिंग विवाद पर बोले कोहली, मैं अखबार नहीं पढ़ता

मोहाली
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली बॉल टैंपरिंग विवाद पर अपना पक्ष रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने प्रेस-वार्ता में कहा कि वह इस पर नहीं सोच रहे। इससे उनका ध्यान सीरीज से हटता है।

पढ़ें: India vs England: मोहाली में किसका पलड़ा है भारी

कोहली ने इन आरोपों को खारिज किया वह राजकोट टेस्ट के दौरान कुछ गलत कर रहे थे। उन्होंने विडियो पब्लिश करने वाले ब्रिटिश अखबार से उल्टा सवाल पूछा कि आखिर वह क्या गलत कर रहे थे?

पिछले दिनों कोहली का एक विडियो सामने आया था जिसमें वह गेंद को मुंह के स्लाइवा से साफ कर रहे थे। विडियो में दावा किया जा रहा था कि कोहली के मुंह में कोई मीठी चीज है। आईसीसी के नियमानुसार ऐसा करना वैध नहीं है। इससे गेंद खराब होती है और गेंदबाजी करने वाली टीम को अतिरिक्त लाभ मिलता है। यह विडियो 9-13 नवंबर को राजकोट में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का था। आईसीसी ने हालांकि यह कहते हुए आरोपों को खारिज कर दिया था कि क्योंकि बॉल टैंपरिंग की कोई भी शिकायत करने के लिए पांच दिनों की समयसीमा अब समाप्त हो गई है, ऐसे में अब कोहली के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता।

पढ़ें: ये हैं विराट कोहली से जुड़े सबसे बड़े विवाद

कोहली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे लिए अखबारों के लेख आईसीसी के फैसले से ज्यादा मायने नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मैं अखबार नहीं पढ़ता। मुझे इस बात की जानकारी विवाद के पांच दिन बाद लगी।

कोहली से पहले अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर भी बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डु प्लेसिस पर लगा आरोप सही पाया गया। डु प्लेसिस को हालांकि तीसरा टेस्ट मैच खेलने की इजाजत मिल गई लेकिन उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times